टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी का डंका विश्वभर में बज रहा है। आए दिन रिकॉर्ड्स बुक में छा जाने वाले कोहली ने एक बयान देकर देशवासियों को खुश कर दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह अपने एक सपने को पूरा करना चाहते हैं। क्या है ये सपना…
कोहली का जूनून केवल क्रिकेट को लेकर नहीं है। वह चाहते हैं कि दूसरे खेलों में भी देश का नाम रोशन हो। कोहली ने कहा कि वह चाहते हैं कि देश में खेल की संस्कृति विकसित हो। कोहली ने साथ ही कहा कि वह इस सपने को पूरा करना चाहते हैं।
कोहली ने कहा, ‘मेरा अहम लक्ष्य है कि भारत में एक खेल संस्कृति पैदा हो, जिसमें लोग हर खेल को समझे और एक समान इसमें रूची पैदा करें। मैं इस बात से बहुत उत्साहित हूं कि आज हम उस जगह पर खड़े हैं, जहां 10-15 साल बाद ऐसा करने में हम सफल होंगे।’
29 वर्षीय कोहली ने आगे कहा, ‘यह कुछ ऐसा है, जैसे हम अगर फुटबॉल की बात करें तो गोवा को इस खेल के केंद्र के तौर पर देखें और अगर मैं अच्छा फुटबॉलर बनना चाहता हूं तो बेहतर ट्रेनिंग के लिए वहां जाऊं।’ कोहली ने साथ ही कहा कि अगर आज क्रिकेट भारत में फुटबॉल से ज्यादा लोकप्रिय है तो इसका कारण ये है कि देश में फुटबॉल के लिए शीर्ष-स्तरीय लीग नही हैं।
कोहली ने कहा, ‘इस स्तर पर यहां बड़े लीग की कमी है। आज टीवी पर इस तरह की कवरेज और लोग के पास जिस तरह की सुविधा है, उससे जागरुकता आ रही है। लोग भारतीय खिलाड़ियों को जानते हैं। लोगों ने उन खिलाड़ियों को देखा जो अंडर-17 वर्ल्ड कप खेले। यह बस दिखने की बात है। अगर आपका टैलेंट टीवी स्क्रिन पर नजर नहीं आता तो लोगों के लिए इसे पसंद करना बहुत मुश्किल होगा।’
बकौल कोहली, ‘ऐसा मेरे साथ भी हुआ। अगर हमारा अंडर-19 वर्ल्ड कप टीवी पर नहीं प्रसारित होता तो शायद मैं आज यहां नहीं पहुंचता। हमारे मैच टीवी पर दिखाए गए और इस वजह से मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। इसके बाद लोगों ने हमारे बारे में बातें करना शुरू की। दरअसल, कोई भी लीग जिस तरह से दिखाया जाता है, वही अहम किरदार निभाता है।’