आस्ट्रेलिया के जंगलों में रविवार को भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने की वजह से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह आग न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड में तबाही मचाने के बाद अब इस देश के सबसे बड़े शहर सिडनी की ओर बढ़ रही है।

जानकारी के मुताबिक अब तक 150 से ज्यादा घरों को तबाह कर चुकी है। न्यू साउथ वेल्स के अग्निशमन विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि स्थितियां अभी और खतरनाक हो सकती हैं।
बयान जारी कर कहा कि यह प्रलयकारी आग तेजी से सिडनी की ओर बढ़ रही है।
बयान के मुताबिक बढ़ते तापमान, तेज हवाओं और नमी की कमी के चलते स्थितियां ज्यादा चिंताजनक हो गई हैं। न्यू साउथ वेल्स में 72 जगहों पर आग धधक रही है, जिनमें से 36 नियंत्रण से बाहर होने की स्थिति में हैं।
इसके अलावा क्वींसलैंड में 51 जगहों पर आग लगी हुई है। प्रांत के 42 क्षेत्रों में आपातकाल घोषित किया जा चुका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal