दिल्ली: पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने पर नवीन उसकी पत्नी मनीषा, चिराग और एक नाबालिग को पकड़ा है। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू, ई-रिक्शा और बाइक भी बरामद की है।
केशवपुरम इलाके में बुधवार देर रात सिगरेट पीने से मना करने पर बैटरी चार्जिंग स्टेशन में कार्यरत रामपुरा निवासी विकास साहू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने पर नवीन उसकी पत्नी मनीषा, चिराग और एक नाबालिग को पकड़ा है। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू, ई-रिक्शा और बाइक भी बरामद की है। केशवपुरम थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात केशवपुरम थाना पुलिस को दीप चंद बंधु अस्पताल से एक युवक के जख्मी होने की सूचना मिली। पुलिस अस्पताल पहुंची तो तो पता चला कि चाकू के हमले में घायल रामपुरा निवासी विकास साहू की मौत हो गई। जांच में पता चला कि विकास को उसका भाई मिथलेश अस्पताल लेकर आया था।
मिथलेश ने पुलिस को बताया कि वह और उनका भाई लारेंस रोड रामपुरा स्थित एक बैटरी चार्जिंग स्टेशन पर काम करते थे। बुधवार रात 11.50 बजे वजीरपुर जेजे कालोनी निवासी नवीन बैटरी लेने आया। विकास के पास नवीन सिगरेट पीने लगा। विकास ने उसे ऐसा करने से मना किया।
इस बात पर दोनों भाइयों की नवीन से कहासुनी हो गई। नवीन दोनों भाइयाें को धमकी देते हुए वहां से चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद नवीन अपनी पत्नी और दो तीन अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा। सभी ने विकास के साथ मारपीट की और हाथापाई के दौरान उनमें से एक ने विकास पर चाकू से वार कर दिया।