बाहुबली फेम प्रभास के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर तमाम अटकलें बी-टाउन गलियारों में छाई रहती हैं. नए साल के मौके पर एक्टर ने फैंस को एक नायाब तोहफा दिया है. उन्होंने खुलासा किया है कि वह साहो के बाद बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बॉलीवुड प्लान्स के बारे में खुलकर बातें की. प्रभास ने कहा कि वह साहो की रिलीज के बाद बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्म से डेब्यू करेंगे.
बाहुबली एक्टर ने कहा, मैंने बहुत सारी हिंदी फिल्में देखी हैं. मैं हैदराबाद में रहता हूं, जहां पर 60% लोग हिंदी में बात करते हैं. मुझे बॉलीवुड से बहुत सारी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं. मैं तीन साल पहले ही एक फिल्म को हां बोल चुका हूं. यह एक लव स्टोरी है जिसे मैं साहो के बाद करूंगा.
उन्होंने करन जौहर के बारे में बोलते हुए कहा, उनके साथ मेरे अच्छा एसोसिएशन रहा है. अगर मुझे कुछ चाहिए होगा, तो मैं उनसे कह सकता हूं. उन्होंने मेरी काफी मदद की है. मैं उनके घर में कई बॉलीवुड एक्टर्स से मिला हूं.
साहो जैसी एक्शन फिल्म के बाद प्रभास को रोमांटिक हीरो के रोल में देखना काफी मजेदार होगा. इन दिनों वह लॉस एंजिलिस में साहो की शूटिंग में बिजी हैं. जल्द ही श्रद्धा कपूर उन्हें ज्वॉइन करेंगी. साहो के इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal