शिव जी तथा माता पार्वती को समर्पित श्रावण मास आने वाला है। इस माह में हर ओर माहौल मानो शिवमय हो जाता है। प्रातः से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइन नजर आने लगती है तथा घंटों की आवाज की गूंज सूनाई देती है। महादेव का प्रत्येक भक्त उन्हें खुश करना चाहता है तथा अपने मन की मुराद पूरी करना चाहता है। वही 25 जुलाई से सावन का माह आरम्भ होने जा रहा है जो 22 अगस्त को खत्म होगा। ऐसे में शिव जी की आराधना करने से पहले ये जान लीजिए कि कौन सी चीज शिव जी को पसंद है तथा कौन सी चीज नापसंद। जिससे आप शिव जी को उनकी पसंदीदा चीजों को अर्पित करके उनका आशीर्वाद मिल सकें।

ये चीजें चढ़ाएं:-
1- महादेव को दूध अति प्रिय होता है, इसलिए ज्यादातर लोग उनका अभिषेक दूध से करते हैं।
2- लाल व सफेद आकड़े के फूल महादेव की पूजा में खास तौर पर चढ़ाए जाते हैं। इसे आक का फूल भी बोला जाता है।
3- कनेर का फूल भी महादेव को बहुत प्रिय है।
4- महादेव को धतूरा, बेलपत्र, चंदन, केसर, भांग, इत्र, अक्षत, शक्कर, दही, घी, शहद, गंगाजल, गन्ने का रस आदि चीजें चढ़ाई जा सकती हैं।
ये चीजें कभी न चढ़ाएं:-
1- केतकी एवं केवड़े का फूल शिव जी की पूजा में वर्जित है, इसे कभी भी न चढ़ाएं।
2- शिव जी की पूजा में शंख वर्जित माना गया है।
3- तुलसी का पत्ता भी महादेव को नहीं चढ़ाना चाहिए।
4- महादेव को हमेशा चंदन लगाना चाहिए। रोली अथवा कुमकुम का इस्तेमाल उनकी पूजा में न करें।
5- महादेव को कभी नारियल या नारियल पानी न चढ़ाएं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal