सावन के महीने में हैं कौन-से व्रत और त्यौहार, देंखे पूरी लिस्ट

सावन का महीना सभी के लिए खास होता है। जी हाँ, हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों के लिए सावन या श्रावण का महीना महत्वपूर्ण माना जाता है। आप जानते ही होंगे कि इस महीने में महादेव और माता गौरी की पूजा होती है। जी दरसल सावन के महीने में प्रकृति पूरी तरह से हरी भरी होती है, और इसी के साथ ही वर्षा ऋतु भी प्रकृति का श्रंगार करती है। वैसे सावन के इस महीने में कई व्रत और त्योहार होते हैं। आपको बता दें कि इस साल सावन का महीना 25 जुलाई 2021 से शुरू होकर 22 अगस्त 2021 तक चलेगा। ऐसी मान्यता है कि इस महीने में महादेव अत्यंत प्रसन्न होते हैं क्योंकि सावन के दिनों में ही वे माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उनसे विवाह के लिए राजी हुए थे। कहते हैं इन दिनों मेंं महादेव और माता पार्वती की विशेष पूजा से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस वजह से भक्त सावनभर महादेव और माता पार्वती की सेवा करते हैं। अब हम आपको बताने जा रहे हैं सावन में कितने सोमवार पड़ेंगे और कब-कब पड़ेंगे। इसी के साथ अन्य कौन से व्रत और त्यौहार मनाए जाएंगे।

सावन के महीने में कुल 4 सोमवार ही पड़ेंगे। इनमे पहला सोमवार का व्रत 26 जुलाई 2021 को पड़ेगा। उसके बाद अगला सोमवार 2 अगस्त, तीसरा सोमवार 9 अगस्त और चौथा सोमवार 16 अगस्त को पड़ेगा।

ये हैं सावन 2021 के व्रत और त्योहार:
25 जुलाई – श्रावण मास शुरू

26 जुलाई – जयापार्वती व्रत समाप्त, प्रथम श्रावण सोमवार

27 जुलाई – संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, मंगला गौरी व्रत

31 जुलाई – कालाष्टमी

2 अगस्त – श्रावण मास का दूसरा सोमवार

3 अगस्त – दूसरा मंगला गौरी व्रत

4 अगस्त – कामिका एकादशी का व्रत

5 अगस्त – कृष्ण प्रदोष व्रत

6 अगस्त – श्रावण मास की शिवरात्रि

9 अगस्त – श्रावण मास तीसरा सोमवार

10 अगस्त – तीसरा मंगला गौरी व्रत

11 अगस्त – हरियाली तीज व्रत। हरियाली तीज से एक दिन पहले सिंजारा मनाया जाएगा

13 अगस्त – नागपंचमी

16 अगस्त – सावन का चौथा और आखिरी सोमवार

17 अगस्त – चौथा मंगला गौरी व्रत

18 अगस्त – श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत

20 अगस्त – शुक्ल प्रदोष व्रत

21 अगस्त – ओणम या थिरुवोणम

22 अगस्त – श्रावण मास पूर्णिमा तिथि/ रक्षा बंधन

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com