देखा जाता है कि दोस्त मजाक में ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं और एक दूसरे के मजे लेते हैं. जिसकी मदद से यूजर अपना नंबर छुपाकर किसी को भी कॉल कर सकता है. यानी जिसे कॉल किया जाएगा उसके फोन की स्क्रीन पर आपका ओरिजनल नंबर नहीं दिखेगा. बल्कि इसकी जगह हर बार एक नया नंबर आएगा. ये नंबर कुछ भी हो सकता है, लेकिन आपके ओरिजनल नंबर से पूरी तरह अलग होगा. देखा जाता है कि दोस्त मजाक के लिए ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं और एक दूसरे के मजे लेते हैं. लेकिन आपको बता दें, ऐसे ऐप लोगों के लिए खतरनाक भी कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही ऐप के बारे में जिससे आप इससे सावधान रहें.
डाटा की जरिए होती कॉलिंग
इस ऐप का पूरा नाम ‘IndyCall – Free calls to India’ है. ऐप से जो कॉलिंग होती है वो डाटा के जरिए होती है. यानी यूजर का कॉल पूरी तह फ्री होता है, लेकिन इसके लिए डाटा का होना जरूरी है. डाटा से कॉल होने के चलते ही सामने वाले यूजर के फोन की स्क्रीन पर नया नंबर दिखता है.
यूजर छिपा सकता है अपना नंबर
– इस ऐप का इस्तेमाल वे यूजर्स कर सकते हैं जो अपना नंबर किसी दूसरे यूजर को बताना नहीं चाहते. महिलाएं किसी नए नंबर पर कॉल कर रही हैं तब वे अपना नंबर बदलकर कॉल कर सकती हैं. ऐप की खास बात है कि एक ही नंबर पर कॉल करने पर भी हर बार एक नया नंबर दिखेगा. ये एक फेक नंबर होता है तो इस पर कोई रिटर्न कॉल भी नहीं कर सकता.
Truecaller भी नहीं दिखाता डिटेल
IndyCall ऐप से जो कॉल किए जाते हैं उन्हें Truecaller भी सर्च नहीं कर पाता. ऐप से जो नंबर आते हैं Truecaller उन्हें सर्च करता रहता है, लेकिन डिटेल नहीं दे पाता. इतना ही नहीं, ट्रूकॉलर पर हर बार नंबर अलग शहर, स्टेट का दिखाई देता है.
ये भी पढ़े: तो जब PM मोदी ने लिखी हेमा की जीवनी की प्रस्तावना
IndyCall ऐप के बारे में
IndyCall – Free calls to India ऐप को एंड्रॉइड यूजर प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं. Moto X Play हैंडसेट में ऐप ने 65MB का स्पेस लिया. हर फोन पर ये अलग स्पेस लेता है. ऐप को एंड्रॉइड के वर्जन 4.0 Ice Cream Sandwich और उससे अपग्रेड वर्जन पर इन्स्टॉल कर सकते हैं. इस फ्री ऐप को अब तक 50 लाख से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया जा चुका है. ऐप को इन्स्टॉल करने के बाद कोई सेटिंग नहीं करना होती. ये डायरेक्ट काम करता है. ऐप से कई बार एक बार में कॉलिंग नहीं होता. ऐसे में बार-बार ट्राई करना होता है.