अब कुछ दिनों में नए साल की शुरुआत होने वाली है। लेकिन भारत में कोई भी जश्न बिना गानों के मनना संभव ही नहीं है। जी हां शादी हो या बर्थडे सेलिब्रेशन बॉलीवुड गानों के बिना ख़ुशी अधूरी है।
वैसे तो साल 2016 में कई फ़िल्में आई और चली गयी लेकिन उन फिल्मों के गानों ने जमकर धूम मचाये और लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। ऐसे ही कुछ फ़िल्में है जिनके गानों ने लोगों को जमकर नाचने पर मजबूर तो किया ही और उसके साथ ही साथ लोगों के जुबान पर भी चढ़ा रहा। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड फिल्मों के कुछ बेहतरीन सांग जिन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।
सुल्तान-
साल 2016 में आई सलमान खान की फिल्म के वैसे तो सभी गाने दमदार थे लेकिन इन सबमें से सबसे ज्यादा ‘बेबी को बेस पसंद है’ सुना गया। लोगों ने इस गाने पर जमकर ठुमके लगाये। वैसे फिल्म ‘सुल्तान’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और सफल फिल्मों में शुमार हुई।
बार बार देखो- कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माए गये ‘काला चश्मा’ ने लोगों को डांस करने के लिए मजबूर कर दिया। डिस्को से लेकर शादियों तक में इस गाने ने जमकर धूम मचाई। गाने में कैटरीना का लुक लोगों को काफी पसंद आया।
बेफिक्रे- अभी हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म ‘बेफिक्रे’ ने बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल तो नहीं दिखा सकी लेकिन फिल्म के उड़े दिल बेफिक्रे ने लोगों का दिल जरुर जीता। खासकर युवाओं को ये गाना काफी पसंद आया।
ए दिल है मुश्किल– रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया ‘ब्रेकअप सांग’ पर लोगों ने जमकर डांस किया। ये साल का सबसे ज्यादा सुने जाना वाला डांसिंग सॉंग है। फिल्म के इस गाने में रणवीर कपूर और अनुष्का शर्मा ने बेहतरीन डांस किया है।ए दिल है मुश्किल- इस फिल्म का एक और गीत ‘क्यूटीपाई’ पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाये। गाने में रणवीर कपूर और अनुष्का के बीच अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिली। खासकर युवाओं ने इसके डांस स्टेप को बखूबी कॉपी किया।
रईस- शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म ‘रईस’ का ये गाना ‘लैला ओ लैला’ लोगों के जुबान पर छाया हुआ है। फिल्म के इस गाने पर सनी लियोन ने अपना बेहतरीन आइटम डांस दिया है। सनी लियोन के इस गाने को अब तक काफी लोगों ने देखा और पसंद किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal