साल 2024 में मार्च महीने में होली पर पहला चंद्र ग्रहण लगा था,जो कि भारत में नहीं दिखाई दिया था.इसीलिए लोगों ने कुछ खास नियम फॉलो नहीं किए थे.लेकिन अब इस साल में पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है.ये सूर्य ग्रहण नवरात्रि से पहले लगने वाला है.धार्मिक और ज्योतिष रुप से ग्रहण को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
जानकारी के लिए बता दें कि सूर्य ग्रहण 8 और 9 अप्रैल की बीच रात को लगने वाला है. ये सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. सूतक काल ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है लेकिन चंद्र ग्रहण की तरह ही ये सूर्य ग्रहण भी भारत में नहीं दिखेगा जिसके चलते ग्रहण का कोई भी नियम भारत में लागू नहीं होगा.
जिन शहरों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. टेएक्सास, ओक्लाहोमा, अर्कांसस, मिसौरी, इलिनोइस, केंटकी, इंडियाना, ओहियो, पेंसिल्वेनिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट, न्यू हैम्पशायर और मेन, कनाडा में दक्षिणी ओंटारियो, क्यूबेक, न्यू ब्रंसविक में ये दिखाई देगा.