बॉलीवुड के कई हिट सांग्स गा चुके हिमेश रेशमिया ने साल 2018 में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड सोनिया कपूर से शादी की थी और यह उनकी दूसरी शादी रही है. ऐसे में आज दोनों की शादी को एक साल हो चुका है जिसे दोनों सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर हिमेश, वाइफ संग विदेश में छुट्टियां मनाने गए हैं और उन्होंने स्कॉटलैंड में वाइफ के साथ एंजॉय किया है. दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रहीं हैं जो आप देख सकते हैं.

सभी तस्वीरों में दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. दोनों साथ में सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. हिमेश जहां एक तरफ पर्पल कलर के सूट में नजर आए. सोनिया कपूर की बात करें तो वे ब्लैक ब्लेजर और जींन्स में नजर आईं. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हिमेश को जमकर पॉपुलर कर दिया है वह इस समय सुर्ख़ियों में आ गए हैं. वहीं उनकी इस तस्वीर पर सिंगर शान ने विश करते हुए लिखा- ”बधाई, आपको और सोनिया को ढेर सारा प्यार.” अभिजीत सावंत ने भी इस स्पेशल मौके पर कपल को विश किया. आपको याद हो दोनों ने 11 मई, 2018 को शादी की थी और शादी के बाद दोनों बहुत खूबसूरत नजर आए थे.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
