अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद हरि साक्षी महाराज ने इस बार राहुल गांधी पर तंज कसते एक ऐसी टिप्पणी की जिससे सियासी माहौल गरमाने के कयास लगाये जा रहे हैं। इस दौरान उन्होने कई मुद्दो पर अपनी राय व्यक्त की।
सांसद हरि साक्षी महाराज अपने जन्मदिवस पर ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से भी रूबरू हुए। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पप्पू मशीन में आलू डालकर गिन्नियां निकाल रहे हैं। भारतवासियों के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। विपक्षी दल मोदी की रफ्तार रोकने में लगे हैं।
नवाबगंज में तहसील बनाने की मांग
ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे सांसद व विधायकों से नवाबगंज में तहसील बनाने की मांग की। इस पर सांसद ने कहा कि उनकी सीएम से बात हुई है। उन्होंने नवाबगंज को वरीयता देने का आश्वासन दिया है। आल्हा सम्राट लल्लू बाजपेई के पौत्र नयन बाजपेई ने आल्हा गायन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal