सांसद आजम खान पर जौहर यूनिवर्सिटी में चार दिवारी कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज: यूपी

उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा सांसद आजम खान पर शत्रु संपत्ति कब्जाने का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर ये मुकदमा दर्ज हुआ है. सांसद आजम खान पर उनकी जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति पर चार दिवारी कर कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

आईपीसी की धारा 447 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2,3 में मुकदमा दर्ज है. थाना अजीम नगर में मुकदमा दर्ज हुआ है. अभी आजम खान और उनका परिवार जेल में है.

वहीं, आजम खान के ऊपर एक के बाद एक ताबड़तोड़ कानूनी एक्शन के बाद यूपी सरकार की तैयारी उनके ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी को अपने कब्जे में लेने की बन रही है. इसी के तहत जिला प्रशासन ने राज्य शासन को रामपुर में स्थित जौहर यूनिवर्सिटी को शासकीय नियंत्रण में लेने का प्रस्ताव भेजा है.

एडीएम सिटी के मुताबिक 9 सदस्य समिति ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया है कि जौहर यूनिवर्सिटी की कुल 78 हेक्टेयर जमीन में से 36 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन सरकारी या सरकार से जुड़ी जमीनें हैं. इस यूनिवर्सिटी में जो पैसा लगा हुआ है उसमें 163 करोड़ रुपये में से 88 करोड़ से ज्यादा सरकारी पैसा इस्तेमाल हुआ है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com