संता चंडीगढ़ से पूना जा रहा था। उसे हवाईजहाज में मिडिल सीट मिली। लेकिन अपनी सीट पर बैठने की जगह वो खिड़की वाली सीट पर बैठ गया।
उस सीट पर एक बूढ़ी औरत बैठी हुई थी।
बूढ़ी औरत ने संता से कहा, ‘तुम मेरी सीट पर बैठे हुए हो। मुझे मेरी सीट वापस दो।’
संता ने मना कर दिया।
बूढ़ी औरत एयर होस्टेस के पास गई।
संता ने सीट देने से साफ इंकार कर दिया।
फिर थक के एयर होस्टेस पायलट के पास गई। पर संता अड़ा रहा कि वो उसी सीट पर बैठेगा।
फिर पायलट ने संता के कान में कुछ कहा और संता चुपचाप अपनी सीट पर आकर बैठ गया।
बाद में एयर होस्टेस ने पायलट से पूछा कि आपने संता से कहा क्या?
पायलट, ‘कुछ नहीं मैंने बस यही कहा कि बस मिडिल सीट ही चंडीगढ़ जाएंगी। बाकी सब जालंधर जा रही हैं।’