समाजवादी पार्टी (सपा) के भीतर मची कलह फिर से उभरकर सामने आने लगी है। जसवंत नगर से विधायक व सपा के दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव के बाद अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव से पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की मांग की है। अपर्णा ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने एक निजी मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां हिटलर जैसी होती हैं।

अपर्णा ने समाजवादी पार्टी को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव हर जगह अपने वादे पूरे करने के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने कहा कि अब उन्हें अपने वादे के अनुसार पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ देना चाहिए, और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को अध्यक्ष बनाना चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal