हाल ही में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने तलाक के लिए अर्जी दी है। दोनों के अलग होने की क्या वजह है इस बात की तो कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन खान परिवार और मलाइका के रिश्तों में काफी खटास आ गई है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले दिनों बिजनेसमैन आलोक शरद पांडे की बर्थडे पार्टी में जैसी ही सलमान खान पहुंचे मलाइका फौरन वहां से निकल पड़ीं।
सलमान इस पार्टी में अपनी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ पहुंचे। सलमान के आते ही मलाइका ने उनसे मुलाकात भी नहीं की, बस पार्टी छोड़कर वहां से निकल पड़ीं। सलमान के इंतजार में फोटोग्राफर रात 10 बजे तक वेन्यू के बाहर खड़े रहे।
जैसे ही सलमान ने पार्टी में एंट्री मारी सबके चेहरे खिल गए। उन्होंने फोटो लिए, फिर सलमान ने उनसे कहा, ‘घर जाओ, खाना खाओ, सो जाओ… आपने बहुत काम कर लिया है।’
बता दें पार्टी में मलाइका बेहद हॉट लग रही थीं। उन्होंने ऑलिव ग्रीन कलर का बैकलेस ड्रेस पहन रखा थी। इस पार्टी में सलमान के अलावा बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, अमृता अरोड़ा, लारा दत्ता, महेश भूपति, डीनो मोरिया, सैफ अली खान और करीना कपूर ने भी शिरकत की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal