बॉलीवुड के दबगं अभिनेता सलमान खान को आप फिल्म बजरंगी भाईजान में रामभक्त के अवतार में देख चुके है, लेकिन वे अब एक बार फिर से रामभक्त बनने वाले है. इस बार तो वे रामभक्त हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. जी हाँ दरअसल सलमान खान ने एनीमेशन फिल्म हनुमान द दमदार में रामभक्त हनुमान के किरदार के लिए अपनी आवाज दी है. इस फिल्म को रूचि नारायण द्वारा लिखा गया है.
अभी अभी: करण जौहर के बेडरूम में मिली इस सुपरस्टार की बीवी…आपको बता दे कि इस फिल्म में महावीर हनुमान की कहानी दिखाई जायेगी. यह कहानी भगवान राम से हनुमान जी की मुलाकात के पहले से शुरू होगी. खास बात यह है कि इस फिल्म का पोस्टर आज यानि हनुमान जयंती के दिन रिलीज किया जा रहा है. फिल्म 19 मई को रिलीज होगी.
आज ‘बजरंगी भाईजान’ बनेंगे हनुमान, ऐसे देंगे अपना आशीर्वाद…
आपको बता दे कि फ़िलहाल सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग को ख़त्म करके फिल्म टाइगर जिन्दा है की शूटिंग में बीजी हो गए है. टाइगर जिन्दा है में एक बार फिर सलमान खान के साथ में कैटरीना कैफ दिखाई देंगी.