टीवी पर सफलता हासिल कर बॉलीवुड की ओर रूख कर चुकी मोनी रॉय इन दिनों बहुत बीजी है। असल में वह अपने पहले बॉलीवुड प्रॉजेक्ट फिल्म ‘गोल्ड’ में व्सस्थ है जिसमें वह अक्षय कुमार के अपोजिट काम कर रहीं है। वहीं अब यह खबर है की मोनी से इन दिनों ‘रात बाकी’ के लिए अप्रोच किया गया है।
अभी अभी: यूं ही नहीं जीती थी भाजपा, जाते-जाते जैदी ने खोल ही दिया ईवीएम से जुड़ा सबसे बड़ा राज
साथ ही दूसरी तरफ सलमान खान अपने छोटे जीजा आयुष शर्मा को नेक्स्ट प्रॉजेक्ट में लॉन्च करने जा रहें है और खबरें है कि इस फिल्म में आयुष और मोनी की जोड़ी पर काम किया जा रहा है।
G-20 में पीएम मोदी का एेसा स्वागत पहले कभी किसी का नहीं हुआ…
अगर ऐसा होता है कि मोनी के लिए यह फिल्म बॉलीवुड में अच्छी एंट्री साबित हो सकती है। गौरतलब है कि आयुष सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता के पति है और दोनों के एक बेटा आहान है, जिसके साथ अक्सर सलमान की पिक्स वायरल होती रहती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal