सलमान खान की इस-एक्ट्रेस ने किया ये बड़ा ख़ुलासा, हिट होने के बावजूद इस बड़ी वजह से छोड़ दिया था बॉलीवुड

सलमान खान की इस-एक्ट्रेस ने किया ये बड़ा ख़ुलासा, हिट होने के बावजूद इस बड़ी वजह से छोड़ दिया था बॉलीवुड

सलमान खान को बॉलीवुड का प्रेम बनानेवाली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ बॉलीवुड की अब तक की बेहतरीन फिल्मों में से एक फिल्म है। सलमान और भाग्यश्री की इस प्रेम कहानी को अब भी लोग याद करते हैं। आज भी कई प्यार करनेवाले प्रेम (सलमान खान) और सुमन (भाग्यश्री) की जोड़ी को अपना आदर्श मानते हैं।सलमान खान की इस-एक्ट्रेस ने किया ये बड़ा ख़ुलासा, हिट होने के बावजूद इस बड़ी वजह से छोड़ दिया था बॉलीवुडइस मामले में मोदी ने सभी प्रधानमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया, रूढ़ियों को किया खत्म।

आज बॉलीवुड में कई फिल्मों की रीमेक बनाई जा रही है तो फिर ऐसे में ‘मैंने प्यार किया’ की रीमेक की या सिक्वल की चर्चा ना हो तो ही ताज्जुब की बात है।बरसों बाद ‘मैंने प्यार किया’ कि एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपने करियर छोड़ने को लेकर चौंकानेवाला ख़ुलासा किया है।  

भाग्यश्री ने कहा है कि, अपने पति की वजह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। 1989 में भाग्यश्री की मैंने प्यार किया रिलीज़ हुई थी, इसके अगले साल यानी कि साल 1990 में भाग्यश्री ने हिमालया दासनी से शादी की थी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ भाग्यश्री ने बताया की उस वक्त उन्हें अपने पति और करियर में से एक को चुनना था।

भाग्यश्री ने बताया कि वो जानती थीं उनके पति हिमालय उन्हें फिल्मों में ही सही पर किसी और की बाहों में देखना पसंद नहीं कर सकते थे। इसलिए भाग्यश्री ने फिल्मों को छोड़ पति को चुना। आज भाग्यश्री अपने परिवार के साथ खुश हैं। पति के से ज़्यादा अपने सास ससुर को भाग्यश्री ने कूल बताया। भाग्यश्री ने यह भी बताया कि, सलमान खान उनके और हिमालय के रिश्ते के बारे में पहले जानते थे।

उस दौर में सलमान को कोई अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहता था तो भाग्यश्री भी नई एक्ट्रेस थीं। लेकिन निर्देशक सूरज बडजात्या ने दोनों में अपनी प्रेम कहानी का सुनहरा भविष्य देख लिया था। ‘मैंने प्यार किया’ को बेस्ट फिल्म, बेस्ट मेल डेब्यू और बेस्ट म्यूजिक जैसे कई अवार्ड मिल चुके हैं। मैंने यार किया में अलोक नाथ, रीमा लागू, राजीव वर्मा और मोहनीश बहल ने भी अहम भूमिका निभाई है।

भाग्यश्री को अब दो बच्चे भी हो गए हैं। अवंतिका और अभिमन्यु ऐसे उनके नाम हैं। बादमे भाग्यश्री ने हिंदी और मराठी फिल्मों में भी काम किया लेकिन कामयाब नहीं हो पायीं। इसके अलावा उन्होंने छोटे परदे पर भी अपनी किस्मत आज़मा चुकी हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com