‘टाइगर जिंदा है’ से सलमान खान और भेड़ियों की लड़ाई का सीक्वेंस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. सीक्वेंस में सलमान भेड़ियों से लड़ाई करते दिख रहे हैं. यह फिल्म के सारे स्टंट्स सलमान ने खुद किए हैं, लेकिन भेड़िए वाले सीक्वेंस में उनके एक बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया है. यह बहुत ही खतरनाक सीन है जिसकी तारीफ़ हो रही है. 
बॉडी डबल का नाम है साजन सिंह. साजन ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 2 के प्रतियोगी थे.
भेड़िए वाले सीक्वेंस के कुछ हिस्सों में साजन का इस्तेमाल किया गया है. इस सीक्वेंस में 4 भेड़ियों के साथ फिल्माया गया है. दो हफ्तों तक उन्हें बुडापेस्ट में ट्रेन किया गया था. इस सीक्वेंस को हॉलीवुड स्टंट कोरियोग्राफर टॉम स्त्रूथर्स ने कोरियोग्राफ किया था. यह शूटिंग ऑस्ट्रिया में हुई है.
साजन जालंधर के हैं. सलमान के बर्थडे (27 दिसंबर) पर साजन ने इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- उस दिन (शूटिंग) मैंने सलमान से बहुत कुछ सीखा. मौका देने के लिए रेमो डिसूजा आपका बहुत बहुत शुक्रिया.
यश राज ने यूट्यूब पर इस सीक्वेंस के मेकिंग का वीडियो रिलीज किया है.
आपको बता दें कि 22 दिसंबर को रिलीज हुई टाइगर जिंदा है ने 6 दिनों में 190 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal