सर्दियों में ऑफिस में लगना है स्टाइलिश, तो करीना कपूर से लें ऐसे स्टाइल टिप्स

सर्दियों में ऑफिस में लगना है स्टाइलिश, तो करीना कपूर से लें ऐसे स्टाइल टिप्स

रेड कार्पेट से लेकर एयरपोर्ट तक, अवॉर्ड फंक्शन से लेकर कैजुअल वेयर तक के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान का नाम बेस्ट ड्रेस्ड की लिस्ट में टॉप पर होता है। सर्दियों में ऑफिस में लगना है स्टाइलिश, तो करीना कपूर से लें ऐसे स्टाइल टिप्स
साल 2017 में सामने आए उनकी स्टाइलिश ड्रेस की तस्वीरों को देखने के बाद हमने उनके कुछ ऐसे फोटोग्राफ्स छांटे हैं, जिनसे आप फैशन टिप्स ले सकते हैं। खासकर, अगर आप सर्दियों के लिए ऑफिस वेयर की शॉपिंग करने जा रहे हैं या फिर अपने वार्डरोब को अपडेट करने की सोच रहे हैं…सर्दियों में ऑफिस में लगना है स्टाइलिश, तो करीना कपूर से लें ऐसे स्टाइल टिप्स

नायलॉन जैकेट
दिसंबर-जनवरी की कड़ाके की ठंड में अगर आप ओवरकोट पहन-पहनकर परेशान हो गए हैं, तो करीना कपूर की तरह नायलॉन का ऐसा लंबा जैकेट ट्राई कर सकती हैं। ब्लैक, ग्रे और न्यूड जैसे बेसिक कलर्स को तरजीह दें। इसे आप पार्टीज में भी कैरी कर सकती हैं। सर्दियों में ऑफिस में लगना है स्टाइलिश, तो करीना कपूर से लें ऐसे स्टाइल टिप्स

 

ब्लेजर
सर्दियों में ब्लैक ब्लेजर का कोई मुकाबला नहीं है। वैसे तो यह आइटम लगभग हर किसी के वार्डरोब में होता है लेकिन जिस तरह करीना कपूर ने इसे कैरी किया वो हर किसी को सीखना चाहिए। सर्दियों में ऑफिस में लगना है स्टाइलिश, तो करीना कपूर से लें ऐसे स्टाइल टिप्स
 

प्लेड/चेक

सर्दियों के मौसम में प्लेड यानी चेक शर्ट हमेशा फैशन में रहते हैं। आप चाहें तो खुद ऐसे शर्ट सिलवा भी सकते हैं। अगर ऑफिस के लिए ऐसे शर्ट पहनना चाहती हैं, तो न्यूट्रल कलर पहनें। साथ में हाई लेंथ बूट्स इसके साथ काफी स्टाइलिश लगते हैं।सर्दियों में ऑफिस में लगना है स्टाइलिश, तो करीना कपूर से लें ऐसे स्टाइल टिप्स

 

स्वेटशर्ट
र्टफ्राइडे ड्रेसिंग के लिए स्वेटशर्ट सबसे बढ़िया ऑप्शन है। अंदर वॉर्मर के साथ इसे टीम अप करेंगे तो ठंड से भी बचेंगे और भारी-भरकम जैकेट्स और कोट से भी निजात मिलेगी। 
लॉन्ग स्कर्ट
अगर सर्दियों के मौसम में आपको ऑफिस की ओर से आयोजित किसी पार्टी-क्रिसमस, न्यू ईयर में जाना हो, और आप एथनिक लुक चाहती हैं, तो लॉन्ग स्कर्ट के साथ अपने ट्रेडिश्नल लुक वाले कुर्ते को टीम अप करें। ख्याल रखें कि स्कर्ट और कुर्ते में पैटर्न या डिजाइन किसी एक में हो और दूसरा प्लेन हो। 

लॉन्ग स्टर्ट और लंबे कुर्ते के अंदर आप बॉडी वार्मर पहन सकती हैं। इसके बाद आपको स्वेटर या जैकेट पहनने की जरूरत नहीं होगी। जरूरत महसूस हो तो आप सिल्क की शॉल कैरी कर सकती हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com