सर्दी के कपड़ों को उनके टाइप या कलर के हिसाब से रख सकती हैं। फार्मल या पार्टी वेयर एक तरफ तो कैजुअल अलग।
– लांग स्लीव्स और फुल स्लीव्स वाले कपड़ों की भी अलग कैटेगरी बनाई जा सकती है।
– जगह ज्यादा होने पर कोट अलग क्लोजेट में टांगें।
– एक तरह के हैंगर्स का ही इस्तेमाल करें।
– स्वेटर्स, स्वेट शट्र्स और जींस को फोल्ड करके रखने से जगह बचाई जा सकती है।
– फोल्ड किया जाने वाला सामान दराजों में रखें।
– सूट्स, ड्रेसेज, साडिय़ां व कोट्स हैंगर्स पर और बाकी की जरूरतों का सामान बाक्स में
रखें।
– अपनी आई लेवल पर हमेशा वही सामान रखें जो आपके रोज के मतलब का हो। कम प्रयोग किया जाने वाला सामान नीचे या ऊपर रखा जा सकता है।