नई दिल्ली: कौशल भारत मिशन को बढ़ावा देने के प्रयास में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने एक गैर लाभकारी संगठन पीपल ऑफ इंडियन ओरिजिन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीआईओसी) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. एनएसडीसी के एमडी एवं सीईओ मनीष कुमार और पीआईओसी के महासचिव अभय अग्रवाल के बीच हुआ यह समझौता ज्ञापन कौशल विकास को बढ़ावा देगा तथा देश-विदेश के विभिन्न स्थानों पर काम के अवसर उपलब्ध कराकर भारत की क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा.
यह समझौता विदेशों में भारतीय युवाओं के प्लेसमेंट को बढ़ावा और उन्हें उद्योग जगत से जोड़ने तथा नौकरियां पाने में मदद करेगा. इस मौके पर मनीष कुमार ने कहा, “एनएसडीसी विश्वस्तरीय कार्यबल के निर्माण के लिए उच्च गुणवत्ता के प्रशिक्षण एवं मानकीकरण पर जोर देता है. यह साझेदारी विभिन्न देशों के बीच कौशल की दृष्टि से मौजूद खामियों को दूर करेगी तथा भारतीय युवाओं को विदेशों में नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराएगी.
वहीं, अभय अग्रवाल ने कहा, “हमें खुशी है कि हमें दुनिया भर में कौशल भारत मिशन को विस्तारित करने के लिए एनएसडीसी के साथ जुड़ने का मौका मिला है. प्रतिष्ठित उद्यमियों तथा 150 से अधिक देशों में प्रवासी भारतीय संगठनों के साथ मिलकर काम करते हुए ऐसे मंच की भूमिका निभाएगा, जो कुशल भारतीय युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर पाने में मदद करेगा.
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम भारत की ऐसी पहली और एकमात्र संस्था है जिसका मूल उद्देश्य कौशल विकास है और जो निजी तथा सरकारी साझेदारी में काम करने वाली इकाई है. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा कौशल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों का एक बड़ा हिस्सा इस बात के लिए समर्पित है की असंगठित क्षेत्रों को इन प्रयत्नों का पूरा लाभ मिल सके. भारत के केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण (2008-09) में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के गठन की घोषणा की थी.
कई बार ऐसा होता है की कुछ इकाइयां कौशल के विकास का प्रयास तो करती हैं परन्तु उनसे लाभ लेने के लिए जो वित्त चाहिए होता है उसकी उनके पास कमी होती है. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम यह वित्त प्रदान कर उनके लिए उत्प्रेरक का कार्य करती है. निजी तथा सरकारी साझेदारी का एक मॉडल भी तैयार करने में एनएसडीसी की बड़ी भूमिका है जिससे निजी इकाईयों को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा समर्थन देने तथा उनके साथ समन्वय बिठाने में मदद मिलेगी.