अगले वर्ष पहली जनवरी से पुराने वाहनों पर भी फास्टैग अनिवार्य हो सकता है। टोल प्लाजा पर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सभी वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य बनाने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने पहली दिसंबर, 2017 से पूर्व बने वाहनों के लिए भी फास्टैग अनिवार्य बनाने की तैयारी कर रही है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक मसौदा अधिसूचना में कहा कि पहली दिसंबर, 2017 से पूर्व बिके वाहनों के लिए भी फास्टैग अनिवार्य बनाने के बारे में सभी साझेदारों से सलाह मांगी गई है।
सेंट्रल मोटर व्हीकल्स रूल्स, 1989 में यह प्रस्तावित बदलाव अगले वर्ष पहली जनवरी से अस्तित्व में लाने का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं, नया थर्ड पार्टी बीमा लेने के लिए भी वैध फास्टैग अगले वर्ष पहली अप्रैल से अनिवार्य करने का विचार है।