छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेल बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट बैठक में फूड फॉर ऑल स्कीम को मंजूरी मिली. इसके तहत 58 लाख परिवारों को 1 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से अनाज मिलेगा. इस स्कीम के तहत 65 लाख परिवार राशन कार्ड के दायरे में लाए जाएंगे. अन्य सात लाख नए परिवारों को 10 रुपये किलो चावल मिलेगा.

स्कीम के मुताबिक, जिस परिवार में 1-5 सदस्य होंगे उन्हें हर महीने 35 किलो राशन मिलेगा. अगर किसी परिवार में इससे ज्यादा सदस्य हैं तो हर एक शख्स के बदले 7 किलो अतिरिक्त अनाज मिलेगा. इसके अलावा अटल नगर के साथ नवा रायपुर जोड़ने को मंजूरी मिल गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal