प्लस 2 सरकारी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की भारी कमी है. इस कारण ऐसे छात्र जो उर्दू विषय की पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें इन स्कूलों में काफी दिक्कत होती है. अब छात्रों की इस समस्या का संज्ञान दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने लिया है. आयोग ने दिल्ली सरकार के डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन (डीओई) को सरकारी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की कमी के बारे में लिखा है. कमीशन ने दिल्ली के ऐसे छह स्कूलों के बारे में लिखा है जहां उर्दू को पढ़ाया जाना है.