मुंगेर: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण में बिहार के चार संसदीय क्षेत्रों गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में मतदान जारी है। वहीं, इसी बीच उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) मतदान करने जमुई लोकसभा क्षेत्र के तारापुर विधानसभा के लखनपुर गांव पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
‘PM मोदी तथा सीएम नीतीश के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा’
मतदान के बाद पत्रकारों से बात करने के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए तथा देश को विकसित बनाने के लिए सभी मतदाता मतदान करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। बिहार में पहले चरण के तहत जिन चार लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। वहां पर सभी पर एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है।
इधर, पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने भी मतदान केंद्र संख्या 74 पर मतदान किया। साथ ही जमुई लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद दिया।