शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे ने सोमवार रात कहा, “सांसदों ने शपथ लेने के लिए अपनी पसंद की भाषा चुनी है. हम मराठी भाषा एवं अपनी मातृभूमि पर गर्व करते हैं. और तो और शिवसेना का उदय ही मराठी भाषा को बचाने एवं बढ़ावा देने के लिए हुआ था. इसलिए हमारे सारे सांसद मराठी में शपथ लेंगे.”