जापान ने बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया है. यह ट्रेन 400 किलोमीटर प्रति घंटे (249 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से दौड़ सकती है. जापान ने अपनी इस बुलेट ट्रेन का नाम एएलएफए-एक्स यानी अल्फा-एक्स दिया है. शिनकानसेन ट्रेन के अल्फा-एक्स ट्रेन का ट्रायल शुक्रवार को शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन का परिचालन 2030 में शुरू होगा.