केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी महिलाओं को प्रवेश देने को लेकर दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की नौ सदस्यीय संविधान पीठ सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा, ‘हम सबरीमाला मामले की पुनर्विचार याचिकाएं नहीं सुन रहे हैं। हम पहले पांच सदस्यीय संविधान पीठ द्वारा संदर्भित मुद्दों पर विचार कर रहे हैं।’
अदालत ने साफ कर दिया कि वह केवल सबरीमाला को लेकर 14 नवंबर को पास किए गए समीक्षा आदेश से संबंधित सवालों पर सुनवाई करेगा।
केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए 50 से अधिक पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गई हैं। यह याचिकाएं निपटारे के लिए अदालत के समक्ष लंबित पड़ी हैं।