कोई भी व्यक्ति केवल मेहनत से कामयाब नहीं बन सकता. इसके लिए आपके साथ अच्छे लोग जुड़े हो यह भी जरूरी है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक ही सोच वाले लोगों की टीम मिलकर ही कामयाबी का रास्ता बेहद कम समय में तय करती हैं. यह अच्छी गुणवत्ता के साथ आपकी सेवाओं को बेहतर बनाती हैं. बेहतर सेवा ही आपको लोगों तक पहुंचाती है, जहां लोग आपकी सेवा, गुणवत्ता और कमिटमेंट से प्रभावित होकर खुद आपका काम दूसरों तक पहुंचाते हैं. इसलिए काम में सफलता के लिए अपने साथ अच्छे लोगों को जोड़ना भी जरूरी है.
कैसे बनेगी ईमानदार टीम
अपनी टीम में अच्छे लोगों को जोड़ने के लिए खुद में ईमानदारी बनाए रखें. प्रतिबद्धता और निस्वार्थ भाव पर हर व्यक्ति आपके साथ जुड़ेगा. आपके अच्छे वाइब्रेशन से लोग खुद आपसे जुड़ेंगे और अपने परिश्रम का परिणाम आपको देंगे.
समय प्रबंधन
कम समय में अधिक लाभ के लिए समय का प्रबंधन बेहद जरूरी है. कम समय में अधिक मेहनत, अधिक उत्पादन, अधिक गुणवत्ता को मिलाकर आपकी सफलता का स्तर बढ़ेगा. दुनिया में कई बड़ी कंपनियां, समूह और आंदोलन हैं, जिन्होंने अपने प्रचार पर खर्च करने के बजाय काम की पहचान बनाने में मेहनत की. सफलता के लिए दूसरों से सीख लेना लाभप्रद होगा, लेकिन काम का तरीका आपका अपना होना चाहिए. दूसरों से सफलता के तरीके सीखें, लेकिन उन्हें लागू करें तो आपका विवेक हमेशा उपयोग करें.