आज के समय चोरी कि वारदाते दिन – प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. बतादें कि आदमी हो ये महिला हर कोई चोरी कट सकते हैं. इस्ल्ये आपको हमेशा सतर्क रहने कि बेहद जरूरत हैं। खबरों के मुताबिक एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिसने सबको चौका दिया हैं।

वहीं चोरी किसी भी चीज की हो सकती और उसकी सजा भी कठोर हो सकती है। लेकिन इटली में जिस चीज की चोरी करने पर एक दंपती को गिरफ्तार किया गया है। उसके बारे में जानकर आप हैरान हो सकते हैं। यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इटली के सार्डिनिया में समुद्र तट से रेत चोरी के मामले में फ्रांस के दंपती को 6 साल जेल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि दंपती यहां पर छुट्टी मनाने के लिए आए हुए थे। दंपती का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम था कि उन्होंने जो किया है वह अपराध की श्रेणी में आता है।
दरअसल, इटली के आईलैंड पर सफेद रेत संरक्षित है। समुद्र तट से रेत ले जाने पर पर्यटकों को जेल जाने तथा जुर्माने की सजा भुगतनी पड़ती है। दंपती ने बताया कि उन्हें इस बात का तनिक भी एहसास नहीं हुआ कि वे जो कर रहे हैं वह अपराध है। उत्तर फ्रांस के शहर पोर्टो टोरेस में पुलिस ने नाव का इंतजार कर रहे दंपति के पास से जांच के दौरान रेत पाया। दंपती दक्षिण फ्रांस के टॉलोन के लिए नाव का इंतजार कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि दंपती के पास से 14 बोतलें बरामद की गई हैं, जिसमें रेत भरी हुई थी। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद किए गए बोतलों में कुल 40 किलो रेत भरी हुई थी। दंपती को ससारी शहर की अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सजा सुनाते हुए 3,330 डॉलर यानी कि 2 लाख 39 हजार 415 रुपये का जुर्माना लगाया। और एक साल से 6 साल के बीच जेल की सजा सुनाई है।
पुलिस का कहना हैं कि दंपती का कहना है कि वे रेत हटाने के बारे में नियमों से अनजान थे। लेकिन समुद्र तटों पर पर्यटकों को सूचित करने के लिए कई भाषाओं में निर्देश दिए गए हैं। सार्डिनिया के बीच से सफेद रेत और पत्थरों की चोरी सामान्य बात हो गई है। इंटरनेट पर इसकी कालाबाजारी की जाती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal