
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अटकलों के बीच सचिन पायलटट ने बड़ा बयान दिया है। पायलट ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस आलाकमान के कहने पर राजस्थान में जब सरकार बनी तो मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था। ऐसे में आगे अगर किसी भी राजस्थान के नेता को आलाकमान से कोई निर्देश मिलते हैं तो उसे वह निर्देश मानने होंगे। पायलट का बयान इसलिए अहम माना जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को अपने गृह जिले जोधपुर में राजस्थान छोड़ने की बात कही थी। सचिन पायलट ने आज राजधानी जयपुर में मीडिया से बात की और कहा कि राजनीति में जो होता है वह दिखाई नहीं देता है। दिखाई नहीं देता है वह हो जाता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal