New Delhi: क्रिकेट की दुनिया सबसे सम्मानित क्रिकेट लेखकों में से एक स्काइल्ड बेरी ने पिछले 40 सालों के सबसे महान खिलाड़ियों की रैंकिंग बनाई है, जिसमे स्काइल्ड बेरी ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को 6वें रखा है।सचिन की अपार उपलब्धियों के कारण सचिन का ये स्थान सचिन के साथ नाइंसाफी करता हुआ दिख रहा है और दुनिया के सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट लेखक स्काइल्ड बेरी द्वारा दिया गया महान खिलाड़ीयों की रैंकिंग में ये 6 नंबर हैरान करता है।40 साल पूरे होने के चलते बनाई रैंकिंग
आपको बता दे कि क्रिकेट की दुनिया सबसे सम्मानित क्रिकेट लेखक स्काइल्ड बेरी इंग्लैंड में संडे टेलीग्राफ के लिए काम करते है, वो पिछले 40 वर्षो से क्रिकेट के लेख लिखते आ रहे है, अपने क्रिकेट की दुनिया में 40 साल पुरे होने के चलते ही उन्होंने पिछले 40 वर्षों के शीर्ष 10 खिलाड़ी चुने।पिछले 40 वर्षों में बेरी का शीर्ष 10
(1) विवियन रिचर्ड्स, (2) इमरान खान, (3) शेन वार्न, (4) माल्कॉम मार्शल, (5) इयान बॉथम, (6) सचिन तेंदुलकर, (7) एडम गिलक्रिस्ट, (8) जैक्स कैलिस, (9) ब्रायन लारा, (10) वसीम अकरम इन रिकॉर्ड को नजरअंदाज किया बेरी ने
सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं। इसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 248 का है। सचिन ने टेस्ट में 69 छक्के जड़ने के अलावा सचिन ने 115 कैच भी लपके हैं, टेस्ट में सचिन के नाम 46 विकेट भी हैं।
वहीं वनडे की बात की जाए तो सचिन 463 मैचों की 452 पारियों में 44.83 की औसत 18,426 रन बनाए इसमें उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 200 का है वनडे में सचिन ने 154 विकेट अपने करने के अलावा 2016 चौके और 196 छक्के जड़े हैं।