रियाद, सऊदी अरब ने कोरोना के बढ़ते सक्रमण के चलते यूएई, इथियोपिया, वियतनाम लोगों के लिए लिए एंट्री निलंबित कर दी है। दरअसल, इन देशों में तेजी से कोरोना के नए स्ट्रेन का संक्रमण बढ़ रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए सऊदी सरकार ने यह निर्णय लिया है। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को इन देशों में आने-जाने की इजाजत मिलेगी, लेकिन उसके लिए उन्हें राज्य के अधिकारियों से परमिट प्राप्त करना होगा। राज्य द्वारा संचालित एसपीए समाचार एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। नए प्रतिबंध रविवार देर रात से लागू हो जाएंगे।
जानें सऊदी में कोरोना की स्थिति
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के की मानें तो विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च, 2020 को कोरोना के प्रकोप को एक महामारी घोषित किया था। अब तक दुनिया भर में 183.01 मिलियन से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 3.96 मिलियन से अधिक लोग लोगों की मौत हो गई है। वहीं सऊदी अरब में अब तक 490,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 7,800 से अधिक मौतें हुई हैं।