सऊदी अरब ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की अनुमति नहीं होगी और वे सभी यहां के नागरिक या निवासी होंगे। साथ ही इन सभी के पास टीकाकरण का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य होगा।

सऊदी अरब ने सरकार द्वारा संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी के माध्यम से शनिवार को यह घोषणा की। उसने हज और उमरा मंत्रालय के फैसले का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। पिछले साल, सऊदी अरब में पहले से रह रहे लगभग एक हजार लोगों को ही हज के लिये चुना गया था। हज जुलाई के मध्य में शुरू होता है।
हज मंत्रालय ने कहा कि इस साल सऊदी के 60 हजार निवासी और नागरिकों को ही यात्रा की अनुमति होगी। हज पर केवल उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत दी जाएगी जो टीका लगवा चुके हैं और उम्र 65 से कम होगी। इसके अलावा बीमार होने का कोई लक्षण ना हो।
यह लगातार दूसरी बार है जब कोरोना वायरस महामारी की वजह से हज यात्रा को प्रतिबंधित करना पड़ा है। आमतौर पर हर साल हज में दुनियाभर के लाखों मुस्लिम शामिल होते हैं। मुस्लिम समुदाय का विश्वास है कि जीवन में एक बार हज की यात्रा अवश्य करनी चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal