असाधारण हत्याओं के मामलों के संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत एग्नेस कैलमार्ड के मुताबिक सऊदी अरब की सरकार के अधिकारियों ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की योजना बनाई और तुर्की की ओर से इस संबंध में की जा रही जांच को कमजोर करने का काम किया। कैलमार्ड ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। 
संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत एग्नेस कैलमार्ड ने कहा,“ तुर्की में मेरे मिशन के दौरान एकत्र किए गए साक्ष्यों में प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि खशोगी की पूर्वनियोजित ढंग से क्रूरता से हत्या की गयी थी। इस हत्या की योजना सऊदी अरब के अधिकारियों ने बनाई थी।” कैलमार्ड ने सऊदी अरब पर तुर्की की ओर से की जा रही जांच को कमजोर करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तुरंत इस ओर ध्यान देने की अपील की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal