संयुक्त राष्ट्र ने की संघर्ष विराम की अपील लीबिया में जारी हिंसा पर

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लीबिया में संघर्ष विराम की शुक्रवार को अपील की. त्रिपोली में पिछले तीन महीने में हुई हिंसा के दौरान मारे गए लोगों की संख्या 1000 पर पहुंच गई है. इस हिंसा में कई लोग हवाई हमले में मारे गए. मंगलवार को यहां प्रवासियों के शरणार्थी केंद्र को निशाना बनाया गया जिसमें करीब 40 लोगों की मौत हो गई थी.

जबकि 80 लोग घायल हो गए थे. एक साझा बयान में कहा गया कि परिषद ने पूर्वी त्रिपोली के ताजौरा शरणार्थी केन्द्र पर हुए हमले की निंदा की और सभी पक्षों से स्थिति को तत्काल नियंत्रित करने और संघर्ष विराम को लेकर प्रतिबद्ध होने की आवश्यकता पर जोर दिया.

संयुक्त राष्ट्र ने शरणार्थी केन्द्र पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए एक स्वतंत्र जांच का आह्वान किया है.     

बता दें  मुअम्मर गद्दाफी को 2011 में अपदस्थ और मारे जाने के बाद से देश में हिंसा का दौर जारी है. संयुक्त राष्ट्र के विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि हवाई हमलों और गोलीबारी में करीब 1000 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 5000 लोग घायल हुए हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com