संन्यास को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने कही दिल की बात

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लंबे समय तक खेलने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस समय यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं। भुवनेश्वर ने दैनिक जागरण से खास बातचीत की और अपने संन्यास से लेकर यूपी लीग में जिन युवा खिलाड़ियों ने उनको प्रभावित किया उस पर बात की।

गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा

रा काम मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देना

इस समये यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं भुवनेश्वर कुमार

इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रही यूपी लीग के दौरान दैनिक जागरण से खास बातचीत में लखनऊ फाल्कंस के कप्तान ने कहा यूपी टी-20 क्रिकेट लीग से तस्वीर बदल रही है। उत्तर प्रदेश जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य है। सभी खिलाड़ियों के लिए राज्य की सीनियर टीमों का प्रतिनिधित्व करना मुश्किल है, लेकिन यूपी टी-20 लीग ऐसा प्लेटफार्म है, जहां कोई भी अपने प्रदर्शन की बदौलत प्रदेश की टीमों और आइपीएल में जगह बना सकता है। प्रियम गर्ग, जीशान अंसारी, अक्शदीप नाथ, विप्रज निगम इसके ताजा उदाहरण हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com