संजय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ का पोस्टर आज उन्हीं के जन्मदिन पर रिलीज किया गया है। जेल से निकलने के बाद संजय दत्त की यह पहली फिल्म है। फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसे शेयर किया।

फिल्म के पोस्टर में संजय बेहद इंटेंस लुक में हैं। इससे पता चलता है कि फिल्म काफी सीरियस होगी। भूमि एक रिवेंज ड्रामा है जो बाप-बेटी के रिश्तों को भी उजागर करेगी।
कुछ दिन पहले उनकी फिल्म ‘भूमि’ का टीजर पोस्टर रिलीज हुआ था। इस फिल्म में संजय के साथ अदिति राव हैदरी भी दिखेंगी जो उनकी बेटी के किरदार में हैं। डायरेक्टर उमंग कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का टीजर पोस्टर शेयर किया था। डायरेक्टर उमंग कुमार ने कहा है कि संजय ने फिल्म में अब तक का अपना बहतरीन काम किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal