दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट में संजय सिंह को पेश किया जाएगा। दो दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था।
संसद संजय सिंह को ईडी ने इस मामले में 4 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। वे तब से न्यायिक हिरासत में हैं। अब इस मामले में सुनवाई होनी है। राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने ईडी को जमानत याचिका पर 6 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा था। न्यायाधीश ने 24 नवंबर को संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 4 दिसंबर तक के लिए बढ़ाई थी।
प्रवर्तन निदेशायल की ओर से विशेष लोक अभियोजक नवीन कुमार मट्टा ने उसी दिन अदालत को अवगत कराया कि मामले में जल्द ही और निर्धारित समय सीमा के भीतर आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
