NEW DELHI: फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा ने बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की कमबैक मूवी ‘भूमि’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से बात की। विधु का मानना है कि कोई भी अपने आप में अनूठे इस अभिनेता को पूरी तरह नहीं समझ सकता है।
अभी-अभी: गोरखपुर के BRD अस्पताल पहुंचे सीएम योगी शुरू किया…
विधु ने संजय को लेकर कहा कि ‘संजय दत्त एक असाधारण इंसान हैं। मैं उन्हें सालों से जानता हूं, लेकिन वास्तव में मैंने उन्हें तब जानना शुरू किया, जब निर्देशक राजकुमार हिरानी ने मुझे उनकी कहानी बतानी शुरू की। मुझे लगता है कि कोई भी संजय दत्त को पूरी तरह नहीं समझ सकता है।’
आगे विधु ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं उनके जैसे किसी और शख्स से आज तक नहीं मिला हूं। मुझे नहीं लगता कि उन जैसे किसी शख्स से मैं फिर कभी मिल भी पाऊंगा। उनके जैसा इंसान होना संभव नहीं है।’ आपको बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म को प्रड्यूस कर रहे है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal