श्री गुरु रविदास के 647वें प्रकाशोत्सव पर राज्य स्तरीय समागम में पहुंचे सीएम मान

गढ़शंकर के धार्मिक स्थल खुरालगढ़ साहिब में शनिवार को श्री गुरु रविदास जी के 647 वें प्रकाशोत्सव पर राज्य स्तरीय समागम का आयोजन किया गया। 

गढ़शंकर के धार्मिक स्थल खुरालगढ़ साहिब में शनिवार को श्री गुरु रविदास जी के 647 वें प्रकाशोत्सव पर राज्य स्तरीय समागम का आयोजन किया गया। समागम में सीएम भगवंत मान बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे। 

इस दौरान श्री गुरु रविदास का स्मारक मीनार-ए-बेगमुपरा लोगों को समर्पित किया गया। सीएम भगवंत मान ने समागम में कई घोषणाएं की। 

सीएम ने एलान किया कि श्री गुरु रविदास जी महाराज की 650वीं जयंती पंजाब सरकार द्वारा श्री खुरालगढ़ साहिब में बड़े पैमाने पर मनाई जाएगी। बाबा साहिब डॉ. भीमराव अंबेडकर यात्री निवास के लिए पुल का काम जल्द शुरू होगा।

श्री खुरालगढ़ साहिब गुरु घर के सामने बहने वाले पानी को दोनों तरफ की दीवारों से रोका जाएगा ताकि गुरु घर के स्थान को खोला जा सके। प्रबंधन ने गुरु घर के लिए 50 एकड़ जमीन देने की मांग की थी, जिसके बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया है.  इसमें समय लगेगा। जमीन का अधिग्रहण पंजाब सरकार करेगी। 

गुरु घर की मुख्य सड़क पुल, जो बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई है, का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। पेयजल ट्यूबवेल का विद्युत कनेक्शन 24 घंटे के अंदर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com