वेस्टइंडीज दौरे के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंकाई दौरे पर जाना है. 26 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंकाई दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैंच खेलेगी. इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया गया है तो वहीं अजिंक्य रहाणे को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.बेनामी संपत्ति मामले में लालू की बेटी की बढ़ी मुसीबत, ED के तीन ठिकानों पर छापा
चैंपियन ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद शिखर धवन को टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. श्रीलंकाई दौरे के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और के एल राहुल की वापसी हुई है. टीम में हार्दिक पांड्या को भी जगह दी गई है. हार्दिक पांड्या को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है.
टीम इस प्रकार है:-
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे(उप-कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा.