कोलंबोः भारत के खिलाफ सोमवार को होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले श्रीलंका को रविवार को तब करारा झटका लगा जब उसके कप्तान दिनेश चंदीमल को धीमी ओवर गति के कारण निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला के अगले दो मैचों से निलंबित कर दिया गया. आईसीसी के विज्ञप्ति के अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच के दौरान श्रीलंका ने तय समय से चार ओवर कम किए जिसके कारण उसके कप्तान चंदीमल को दो मैचों का निलंबन झेलना पड़ेगा. वह सोमवार को भारत और 16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आखिरी राउंड रोबिन मैच में नहीं खेल पाएंगे. श्रीलंका अगर फाइनल में पहुंचता है तो चंदीमल उसमें खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
बांग्लादेश ने इस मैच में 215 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करके पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5.2 के अनुसार दो ओवर कम करने पर टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का दस जबकि इसके बाद अगले प्रत्येक ओवर के लिए 20 प्रतिशत जुर्माना लगता है. कप्तान को इस पर दो निलंबन अंक मिलते हैं.
दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो वन डे या दो टी-20 के प्रतिबंध के बराबर होता है. इनमें से जो भी पहले खेला जाएगा उससे खिलाड़ी को बाहर रहना होता है. इस तरह से चंदीमल को निधास ट्रॉफी के अगले दो मैचों से बाहर रहना होगा जबकि श्रीलंका के प्रत्येक खिलाड़ी पर 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है.
BREAKING: Dinesh Chandimal has been suspended for two T20Is, after being found guilty of a serious over-rate offence in Saturday's match against Bangladesh.https://t.co/MyS6idOCZY pic.twitter.com/MK1SyxmWhy
— ICC (@ICC) March 11, 2018
आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्राड ने रविवार शाम को सुनवाई के बाद यह सजा सुनाई. इसमें मैच अधिकारियों और श्रीलंका क्रिकेट टीम प्रबंधन ने हिस्सा लिया. इस बीच बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह पर तय समय में एक ओवर कम करने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और उनके खिलाड़ियों पर दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.