मंगलवार को आईजीपी स्वयं प्रकाश पाणी ने बताया कि हमें बिल्डिंग में दो आतंकियों की मौजूदगी का अंदेशा है. ऑपरेशन फाइनल स्टेज पर है. हम हमले को जारी रखे हुए हैं और यह बहुत ही जल्द खत्म हो जाएगा. वहीं, सीआरपीएफ के आईजी ऑपरेशन जुल्फीकार हसन ने बताया कि एनकाउंटर अभी भी जारी है. हम बेहद संभलकर इसे आगे बढ़ा रहे हैं ताकि आम नागरिकों को और संपत्ति को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे.

सुबह फिर शुरू हुई मुठभेड़

रात भर की शांति के बाद श्रीनगर में करन नगर इलाके की एक इमारत में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई. सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल आतंकवादियों पर अंतिम हमले की तैयारी कर रहे थे जब गोलीबारी फिर से शुरू हुई. सोमवार को किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह घटना जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों द्वारा जम्मू के सुंजवान इलाके में सेना के शिविर पर किये गये हमले के कुछ दिन के बाद हई है. उस हमले में पांच जवानों सहित छह लोग मारे गये थे. सेना के जवाबी हमले में तीन आतंकवादी भी मारे गये थे.