शोध के मुताबिक बड़े हिप्स वाली लड़कियों में होती है ये खास बातें….

अच्छी सेहत का राज एक्टिव और पतला होना माना जाता है। लोग मानते हैं कि फिट शरीर वही है जो मोटा नही है। हाल ही में हुए एक शोध ने इस बात को गलत साबित कर दिया है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का इस बारे में कहना है कि जिन औरतों के हिप्स मोटे होते हैं…..  

➫ उनमें रोगोें के लड़ने की शक्ति ज्यादा होती है। वह औरतें बाकी लोगों के मुकाबले इंटेलिजेंट होती हैं।  

➫ शोध के मुताबिक मोटे कुल्हों वाली औरतोें में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है। 

➫ ऐसी महिलाओं में दिल की बीमारी,वजन और डायबिटीज का खतरा कम होता है।  

➫ जिन लोगों के हिप्स मोटे हैं उनमें ओमेगा 3 फैट्स ज्यादा पाया जाता है। जो दिमाग  के विकास में मददगार होता हैं।  

➫ इतना ही नहीं शोध में यह बात भी साबित हुई है कि ऐसी औरतों से जन्म लेने वाले बच्चे भी बहुत इंटेलिजेंट होते हैं।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com