सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 61.16 अंकों की गिरावट हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22.50 अंक की गिरावट के साथ खुला।
38970.39 के स्तर पर खुला सेंसेक्स-
61.16 अंकों की गिरावट के बाद सेंसेक्स 38970.39 के स्तर पर खुला। बात अगर निफ्टी की करें तो 22.50 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 11725.70 के स्तर पर खुला।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल-
दिग्गज शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी, आईओसी, डेएसडब्ल्यू, ब्रिटानिया, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक हरे निशान के साथ खुले। वहीं, गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें मारुति सुजुकी, यस बैंक, जेट एयरवेज, टाटा स्टील, वेदांता, टीवीएस मोटर, एचपीसीएल और बीपीसीएल के स्टॉक्स शामिल रहे।
प्री ओपन के दौरान ये था शेयर मार्केट का हाल-
प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स 21.83 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के बाद 39053.38 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 10.80 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के बाद 11737.40 के स्तर पर था।
गिरावट के साथ हुई रुपये की शुरुआत –
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.61 के स्तर पर खुला। वहीं इससे पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.56 के स्तर पर बंद हुआ था।