वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. इस हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स 136 अंक की बढ़ोतरी के साथ 34,437 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 46 अंक की बढ़त के साथ 10,586 के स्तर पर खुला है.
हालांकि बाजार में बढ़त घटती नजर आ रही है. फिलहाल निफ्टी जहां 12.35 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,552.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स में भी बढ़त घट गई है और यह 41.23 अंकों की बढ़त के साथ 34,341.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में भारतीएयरटेल, एचसीएलटेक, बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. मंगलवार को महाशिवरात्री के उपलक्ष्य पर बाजार बंद था. उसके बाद शेयर बाजार ने आज तेज शुरुआत की है.
वहीं, इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत भी शेयर बाजार ने बढ़त के साथ की थी. पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की. बंद होने तक बाजार में बढ़त बनी रही और दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए.
सोमवार को सेंसेक्स 294.71 अंक की बढ़ोतरी के साथ 34,300.47 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 85 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,539.75 के स्तर पर बंद हुआ है.