शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 471 और निफ्टी 126 अंक

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 6 नवंबर को बाजार में तेजी जारी है। आज शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में बाजार हरे निशान पर शुरू हुआ। खबर लिखे जाने तक शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 471.45 अंक चढ़कर 64,835.23 पर और निफ्टी 126.75 अंक चढ़कर 19,357.35 पर ट्रेड कर रहा है।

बैंक निफ्टी 188 अंक की तेजी के साथ 43,506 पर कारोबार कर रहा है। BSE मिड कैप 212 अंक चढ़कर 31,950 पर ट्रेड कर रहा है तो वहीं BSE स्मॉल कैप 397 अंक की तेजी के साथ 37, 986 पर ट्रेड कर रहा है।

सेंसेक्स के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर

लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, नेस्ले, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर रहे।

वहीं भारतीय स्टेट बैंक और टाटा मोटर्स टॉप लूजर रहे।

निफ्टी के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर

आईसर मोटर्स, एक्सिस बैंक, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन, हिंडाल्को, कोल इंडिया, बीपीसीएल, एनटीपीसी के शेयर टॉप गेनर रहे।

वहीं एसबीआई और सिप्ला टॉप लूजर रहे।

अन्य बाजारों का क्या है हाल?

शुरुाती कारोबार में एशियाई बाजारों की अगर बात करें तो सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए थे।

पीटीआई को जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि

कच्चे तेल की बढ़ी कीमत

शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल की कीमत 0.37 प्रतिशत बढ़कर 85.20 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 12.43 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com