शेयर बाजार में आज सेंसेक्स 305 और निफ्टी अंक 103 चढ़े

आईटी स्टॉक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर में आज सुबह से खरीदारी शुरू हो गई है। इस खरीदारी के साथ-साथ लगातार विदेशी फंड प्रवाह ने भी शेयर मार्केट पर असर डाला है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई। आज सेंसेक्स 305.44 अंक चढ़कर 66,479.64 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 103 अंक बढ़कर 19,992.70 पर पहुंच गया।

टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, पावर ग्रिड और एनटीपीसी के स्टॉक टॉप लूजर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

वैश्विक बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला है। एशियाई बाजारों में, टोक्यो लाभ में रहा जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत गिरकर 81.66 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 783.82 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

भारतीय करेंसी में तेजी

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.30 पर मजबूत खुला, लेकिन फिसलकर 83.33 पर आ गया। बाद में यह ग्रीनबैक के मुकाबले 83.28 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद के मुकाबले 6 पैसे अधिक था। मंगलवार को रुपया रिकॉर्ड निचले स्तरों से पलट गया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 83.34 पर बंद हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com